India News(इंडिया न्यूज), Shillong Air Fare: भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में जाना इस वक्त विदेश में जाने से भी ज्यादा महंगा पड़ रहा है। दरअसल, हवाई सफर में इस वक्त किराया धड़ले से बड़ा है। जिसका असर अब चौतफा देखा जा रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों में होटल से लेकर ट्रेवल सेक्टर तक इसका असर देखने को मिल रहा है।
अगर को राजधानी दिल्ली से मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग जाना चाहते हैं तो ये दिल्ली से बैंकॉक जाने से ज्यादा महंगा पड़ने वाला है। देश में नॉर्थ-ईस्ट के कई डेस्टिनेशन के लिए घरेलू हवाई किराए थाइलैंड के हवाई किराए की तुलना में महंगे होने पर ट्रेवल एजेंसियों और होटल मालिकों ने दुख जताया है। उन्होंने इस मामले में सरकार से कदम उठाने का को कहा है।
आपको बता दें कि ट्रेवल एजेंटों ने कहा है कि दिसंबर की शुरुआत से दिल्ली से बैंकॉक का हवाई किराया (एकतरफ़ा) 11,470 रुपये हो चुका है। वहीं दिल्ली से शिलॉन्ग का हवाई किराया लगभग 14,974 रुपये का है। इसका अर्थ है कि देश के किसी राज्य में जाना विदेश जाने से महंगा है। बता दें कि मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग एक टूरिस्ट प्लेस है और यहां देश के कई राज्यों से सैलानी घूमने के लिए आते हैं।
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन बाजार के दौरान B2B मीटिंग में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। नॉर्थ ईस्ट राज्यों में टूरिज्म इंडस्ट्री के लोगों ने कहा, “दिल्ली या मुंबई से बैंकॉक का हवाई किराया शिलॉन्ग या अगरतला या किसी दूसरे राज्य की राजधानी की तुलना में सस्ता है।”
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…