India News (इंडिया न्यूज), Shimla Train Cancelled: हिमाचल की राजधानी शिमला में पर्यटकों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। शिमला से सटे समरहिल में रेलवे पुल के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। इसके चलते रेलवे ने एहतियात के तौर पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी है। इस ट्रैक से शिमला आने वाली सभी 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
फिलहाल ट्रैक की मरम्मत होने तक ट्रेनों के चलने की कोई संभावना नहीं है। शिमला में इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर है और शिमला के लिए रेल सेवाएं बंद होने से पर्यटन सीजन प्रभावित होगा। बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक ट्रेन से शिमला आते हैं।
मान गईं ‘दीदी’? Priyanka Gandhi की खातिर CM Mamata Banerjee ने की ये खास प्लानिंग
रेलवे पुल हुआ था तबाह
पिछले साल बरसात के मौसम में आई आपदा में शिमला के समरहिल में शिव बावड़ी पर रेलवे पुल भी तबाह हो गया था। जिसके बाद ट्रेनों की आवाजाही के लिए इस स्थान पर एक अस्थायी लोहे का पुल बनाया गया था। इस पर अभी भी ट्रेनें चल रही थीं। स्थानीय पार्षद वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस अस्थायी पुल के एक छोर पर कुछ दिक्कत आने लगी थी, जिसके चलते रेलवे ने आज इस ट्रैक पर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द करने का नोटिस लगा दिया है। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर स्थायी सीमेंट पुल का निर्माण भी चल रहा है।
शिमला में चरम पर पर्यटन
ट्रेन सेवाएं बाधित होने से हिमाचल में पर्यटन सीजन प्रभावित हो रहा है। माना जा रहा है कि इस सीजन में शिमला में पर्यटन चरम पर होता है। दूसरे राज्यों से आने वाले लोग ज्यादातर ट्रेन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ट्रेनों के बंद होने से काफी असर पड़ सकता है।
ट्रेन रद्द होने से पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, एडवांस बुकिंग भी रद्द कर दी गई है। फिलहाल ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। काम पूरा होने के बाद ट्रेन सेवाएं फिर से सामान्य रूप से शुरू हो जाएंगी। हालांकि, इसमें थोड़ा समय लग सकता है।
आकाश आनंद की बसपा में फिर एंट्री, ‘अपरिपक्व’ बताकर छीना था पद अब मिली बड़ी जिम्मेदारी