18 फरवरी यानी आज देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ये दिन महादेव के भक्तों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन को खास बनाने के लिए काशी यानी वाराणसी में अनोखी शिव बारात निकाली जाती है। इस साल यह बारात जी-20 की थीम पर ही निकाली जा रही है, जोकि G20 स्पेशल होने वाली है। इसे काशी कार्निवल के नाम से जाना जा रहा है।
सुबह 7:30 बजे शुरू हुई यह बारात 18 घंटे तक चलेगी। इस बारात की झांकी पूरी दुनिया के लिए लाइव प्रसारित की गई। इस आयोजन के लिए शिव बारात नाम की एक वेबसाइट के साथ-साथ फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया पेज भी बनाए गए हैं। भगवान शिव पहली बार मसान बारातियों के साथ बरसाने की होली खेल रहे हैं।
शिव बारात के मुख्य आयोजक दिलीप कुमार सिंह ने घोषणा की है कि शिव की भूमिका में पंडित सुदामा प्रसाद तिवारी हैं, बदरुद्दीन अहमद पार्वती की भूमिका निभा रहे हैं शिव बारात काशी की गंगा-जमुनी संस्कृति को जी-20 देशों और दुनिया को दिखाएगी। जोगियों, साधुओं, सिख गुरुओं और मौलवियों सहित सभी धर्मों के लोग जुलूस में शामिल होंगे और भांग और ठंडाई का प्रसाद ग्रहण करते हुए नृत्य करेंगे।
इस शोभायात्रा में लगभग 4-5 लाख श्रद्धालुओं शामिल थे। 100 से ज्यादा झांकी, 150 सपेरे, 100 बंदर, हाथी, घोड़े, ऊंट, बैल, गाय, भूत-पिशाच, ढोल वादक, बैंडबाजे, औघड़, नागा, जिन्न, साधु, पहलवान, खिलाड़ी, कवि, साध्वी, प्रोफेसर, लेखक इसमें शामिल हुए हैं। इसके अलावा संगीतकार, कहानीकार, भोजपुरी सितारे और विदेशी कलाकार सभी इसमें शामिल हुए हैं।
Australia Beat Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 29 रनों…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), school closed : प्रदूषण के चलते गैस चैंबर बन चुकी राजधानी…
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…