होम / Shiv Sena Leader Anant Geete Hits Out At Panwar शिवसेना नेता अनंत गीते का पंवार पर कड़ा प्रहार

Shiv Sena Leader Anant Geete Hits Out At Panwar शिवसेना नेता अनंत गीते का पंवार पर कड़ा प्रहार

Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 21, 2021, 2:10 pm IST

पीठ में छुरा घोंपने वाले हमारे गुरु नहीं हो सकते

कहने को तो महाराष्ट्र में शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी साथ मिलकर सरकार चला रहे है। नवंबर 2019 में महाराष्टÑ के विकास के लिए शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी ने ‘महाविकास अघाड़ी’ नाम से संगठन बनाया और उद्धव ठाकरे को अपना नेता चुना। 28 नवंबर 2019 को उद्धव ठाकरे ने महाराष्टÑ के सीएम के रूप में शपथ ली। सरकार बनने की शुरूआत से यह गठबंधन अपने नेताओं की बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहा है। ऐता प्रतीत होता है कि अंदरखाते कुछ ठीक नहीं है। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनंत गीते ने एनसीपी प्रमुख शरद पंवार पर निशाना साधा। अनंत गीते ने कांग्रेस का उदाहरण देते हुए पंवार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने वाले एनसीपी प्रमुख शरद पवार शिवसैनिकों के लिए ‘गुरु’ नहीं हो सकते।

महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार सिर्फ एक ’समझौता’

वह यहीं नहीं रूके और शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को ‘एक समझौते’ की ’संज्ञा तक दे डाली। अनंत गीते सोमवार को अपने क्षेत्र गृह रायगढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे ‘गुरु’ सिर्फ दिंवगत बालासाहेब ठाकरे है। हमारा घर शिवसेना है और हम हमेशा अपनी पार्टी के साथ रहेंगे।

लोकसभा चुनाव में एनसीपी के सुनील तटकरे ने अनंत गीते को दी थी मात

अनंत गीते गीते ने 2014 के चुनावों के बाद केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री के रूप में कार्य किया था, जब शिवसेना एनडीए का हिस्सा थी। गीते 2019 के लोकसभा चुनावों में एनसीपी प्रतिद्वंद्वी सुनील तटकरे से मामूली अंतर से हार गए थे। तटकरे की बेटी अदिति वर्तमान में एमवीए सरकार में राज्य मंत्री हैं।

Read More : Athavale Offer To Amrinder कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आएं कैप्टन

Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.