होम / पटियाला हिंसा घटना में शिव सेना नेता हरीश सिंगला गिरफ्तार, सीएम भगवंत मान ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

पटियाला हिंसा घटना में शिव सेना नेता हरीश सिंगला गिरफ्तार, सीएम भगवंत मान ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

Naresh Kumar • LAST UPDATED : April 29, 2022, 9:34 pm IST
  • सीएम भगवंत मान ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

पटियाला में हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद मामले की कमान को संभालते हुए डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में पुलिस अधिकारियों से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं इस मामले में शिव सेना नेता हरीश सिंगला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इंडिया न्यूज, पटियाला। पटियाला में हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद मामले की कमान को संभालते हुए डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में पुलिस अधिकारियों से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। ये आदेश उन्होंने मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, डीजीपी वीके भावरा व अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिए।

इस बीच, सीएम भगवंत मान की अफसरों के साथ बैठक के बाद श्री काली देवी मंदिर के पास हुई हिंसक झड़प के मामले में शिवसेना नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने डीजीपी से कहा कि इस मामले को लेकर सख्ती बरतें और पंजाब के अमन कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले चाहे जो भी हों उनके साथ सख्ती से निपटा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब विरोधी शक्तियों को शांति किसी भी कीमत पर भंग नहीं करने देंगे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पटियाला में हुई झड़पों की तत्काल जांच के दिए आदेश

ये भी पढ़ें : कांग्रेस का मुलाना पार्ट 2, कितने सफल होंगे उदयभान, बढ़ सकती है कांगे्रस की परेशानी

ये भी पढ़ें : सड़क पर नमाज पढ़ने से रोका तो नमाजियों ने किया हंगामा, पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे एसएसपी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.