India News

मध्यप्रदेश में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को कंधे पर लेकर नाचेंगे शिवराज

भोपाल:– मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्सर अपने अधिकारियों को नसीहत देते रहते हैं इसी बीच उनका एक और वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने कहा है कि जो भी अधिकारी अच्छा काम करेगा उसे अपने कंधे पर लेकर नाचूंगा. उन्होंने यह बात उस कार्यक्रम के दौरान तभी जब वह जल जीवन मिशन के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने अफसरों को एक्टिव रहने का मंत्र देते हुए कहा कि पाँव में चक्कर मुंह में शक्कर सीने में आग और माथे पर बर्फ लेकर चलना होगा. जल संकट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम के दौरान अपने बचपन की भी कहानी बताई.

जल जीवन मिशन के सोशल ऑडिट ऐप को किया लांच

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम के दौरान जल जीवन मिशन के सोशल ऑडिट ऐप को लांच किया. इस दौरान उन्हें अपना बचपन भी याद आ गया. उन्होंने कहा कि मैं बुधनी से कई बार विधायक रहा. कई बार ऐसा होता था कि बैलगाड़ी से पानी की कोठी भरने जाना पड़ता था. ऐसा लगता था कि जिंदगी का आधा हिस्सा सिर्फ पानी में ही चला गया है. कई बार पानी के चक्कर में नहाने के लिए भी सोचना पड़ता था. जिसके बाद यह विचार आया कि क्यों ना पानी को व्यवस्थित किया जाए और फिर 2012 में जल निगम बनाया गया.

मैं मुख्यमंत्री के दम पर अहंकार से भरा हुआ व्यक्ति नहीं हूं

सीएम शिवराज ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि कार्यशाला में तनाव को पूरी तरह से छोड़ दें. यह बैठक हमारे पूरे परिवार की बैठक है. इसमें किसी भी तरह का तनाव लेने की कोई जरूरत नहीं है. ना तो मैं कोई टेक्निकल आदमी हूं और ना ही मैं मुख्यमंत्री के दम पर अहंकार से भरा हुआ व्यक्तित्व हूं. सीएम शिवराज ने आगे कहा कि काम करने वाला चाहे मुख्यमंत्री हो या फिर कोई अधिकारी और कर्मचारी या फिर नीचे का अमला सभी मिलकर बेहतर परिणाम प्राप्त करते हैं. पानी हमारी जरूरतों में शामिल है इसे बचा कर रखें

Garima Srivastav

Recent Posts

Himachal News: समेज के आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा, सुक्खू सरकार ने अतिरिक्त मदद देने का किया ऐलान

India News HP(इंडिया न्यूज़),Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित समेज और बागी…

12 mins ago

बिहार में जेडीयू नेता की हत्या से मचा हड़कंप, हमलावरों ने मृतक को दिन दहाड़े बनाया अपना निशाना

India News (इंडिया न्यूज़)Bihar news: बिहार के नालंदा में जेडीयू नेता की अज्ञात ने गोली…

16 mins ago

खाद के लिए परेशान किसान, निजी केंद्र पर नहीं लगी रेट लिस्ट

India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: दमोह में किसान इस समय खाद लेने के लिए…

25 mins ago