India News (इंडिया न्यूज), Mamata Banerjee:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। इंस्टाग्राम यूजर पर सीएम बनर्जी की हत्या के लिए लोगों को उकसाने का आरोप है। खास बात यह है कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ बंगाल समेत देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।

कौन है भड़काऊ पोस्ट करने वाली लड़की

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम कीर्ति शर्मा है। वह इंस्टाग्राम पर ‘कीर्तिसोशल’ नाम से हैंडल चलाती है। रिपोर्ट के मुताबिक उस पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह लोगों को मुख्यमंत्री की हत्या के लिए उकसाने का आरोप है।रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने पोस्ट किया, ‘इंदिरा गांधी की तरह ममता बनर्जी को गोली मार दो। अगर तुम ऐसा नहीं कर सकते तो मैं तुम्हें निराश नहीं करूंगी।’

Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन पर किस तरह लगाएं बड़े और छोटे भाई को तिलक, 99% बहनें करती है ये बड़ी गलती

पुलिस ने रिपोर्ट जारी कर कही यह बात

रिपोर्ट के मुताबिक इस संबंध में कोलकाता पुलिस की ओर से बयान जारी किया गया है। पुलिस ने कहा, ‘कीर्तिसोशल नाम के इंस्टाग्राम आईडी से आरोपी के बारे में शिकायत मिली है। यूजर ने हाल ही में आरजी कर अस्पताल से जुड़ी घटना को लेकर तीन इंस्टाग्राम स्टोरी अपलोड की थीं। पोस्ट में पीड़िता की तस्वीर और पहचान है, जो बेहद आपत्तिजनक है।’

इसमें आगे कहा गया है, ‘इसके साथ ही आरोपी ने दो और स्टोरी शेयर की हैं, जिसमें उसने पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। ये टिप्पणियां भड़काऊ हैं और सामाजिक अशांति पैदा कर सकती हैं और समुदायों के बीच नफरत बढ़ा सकती हैं।’

रक्षाबंधन पर मंडरा रहा है भद्रा का साया, ये हैं आज के 2 शुभ मुहूर्त, बहनें इस बात का रखें खास ध्यान