श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला को अदालत ने 13 दिनों के लिए 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है, 26 नवंबर को आफताब ने जेल में पहली रात बिताई और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उस पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि आफताब जेल में बिल्कुल सामान्य स्वभाव में दिखाई दिया उसका चलन उसकी बोल-चाल बिल्कुल सामान्य और बेखौफ था।
दो कैदियों के साथ आफताब जेल के सेल में बंद
जेल में अन्य कैदियों से अंग्रेजी में बातचीत कर रहा था साथ ही उसने जेल मैनुअल के हिसाब से मिलने वाला खाना भी आराम से खाया और पूरी रात कंबल ओढ़कर आराम से सोते दिखाई दिया आफताब का ये बेखौफ व्यवहार इससे पहले थाने की हवालात में दिखाई दिया था।
आफताब को एक अलग सेल में रखा गया है जहां उसके साथ 2 कैदी भी मौजूद थे ऐसा इसलिए किया गया ताकि आफताब जेल में कोई गलत कदम ना उठा लें जेल प्रशासन आफताब की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है। आफताब पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी भी जारी है यहां तक की आफताब की सेल के बाहर एक पुलिसकर्मी 24 घंटे पहरा देता रहता है।
ये भी पढ़ें- पटना : तत्काल टिकट को लेकर मचा बवाल, अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग