श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद है और पुलिस इस हत्याकांड की चार्जशीट तैयार करने में जुटी है शुक्रवार को आफ़ताब को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में फिर से भेज दिया गया जबकि वो पहले से 13 दिन की न्यायिक हिरासत में था।

पुलिस को रिपोर्ट आने का इंतजार

पुलिस को सीएफएसएल और एफएसएल की रिपोर्ट आने का इंतजार है और रिपोर्ट जल्द आ सकती है पुलिस के सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद इस केस को कोर्ट में मजबूती के साथ पेश किया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि आफताब को कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके, सीएफएसएल की टीम जंगल से बरामद 13 हड्डियां, घर के किचन, बाथरूम और बेडरूम में मिले खून के निशान, घर से बरामद चाकू, कपड़े, आफताब का मोबाइल और उसके लैपटॉप की जांच में जुटी हुई है।

वहीं एफएसएल की टीम आफताब के पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट देगी सूत्रों का कहना कि ये सभी रिपोर्ट जल्द आने को है यानी कि श्रद्धा हत्याकांड में जल्द ही एक नया मोड़ आ सकता है और आफताब को जल्द सजा हो सकती है।