श्रद्धा हत्याकांड मामले के पन्ने अब खुलते जा रहे हैं बड़ी खबर सामने आ रही है कि आफताब के घर के अंदर लगी टाइल्स से CFSL को अहम सबूत हाथ लगे हैं इससे पहले एफएसएल को भी रसोई से कुछ खून के धब्बे मिले थे अब सीएफएसएल को टाइल्स के बीच के गैप से बेहद अहम सबूत मिले हैं जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है पुलिस का कहना है कि जांच की रिपोर्ट आने में करीब 2 हफ्ते का समय लगेगा।
2 हफ्ते में आएगी सीएफएसएल की रिपोर्ट
पुलिस ने मामले में एफएसएल की जांच के अलावा ज्यादा तकनीक से लैस सीएफएसएल से भी सबूत जुटवाए हैं सीएफएसएल (CFSL) से रिपोर्ट आने में करीब 2 हफ्ते का समय लगेगा, इसके अलावा पुलिस आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है, पुलिस लगातार डॉक्टर्स से संपर्क में है।
ड्रग्स बेचता था कॉमन फ्रेंड
जांच में यह भी सामने आया है कि आफताब और श्रद्धा का एक कॉमन फ्रेंड है जो ड्रग्स बेचा करता था इसके अलावा श्रद्धा और आफताब का का कई बार ब्रेकअप हुआ था लेकिन वह सुलह के बाद फिर एक साथ रहने लगते थे अब इस मामले में तेजी से एक के बाद एक सबूत सामने आ रहे हैं पुलिस को नार्को टेस्ट का इंतजार है, जिसमें आफताब से सारा सच उगलवाया जाएगा।