श्रद्धा मर्डर केस में आए दिन नए खुलासे होते रहते है, इसी बीच सामने आया कि महरौली के जंगलों से बरामद हड्डियों के डीएनए का सैंपल मृतका के पिता के डीएनए के नमूनों से मैच हो गया है, इसके बाद दिल्ली पुलिस की 4 सदस्सीय टीम एक बार फिर गुरुवार 13 दिसंबर को महरौली में स्थित आफताब पूनावाला के घर पहुंची है।
टीम ने उसके घर की सीढ़ियों और बालकनी का इंच टेप से नाप भी लिया है, पुलिस आफताब के घर पर करीब एक घंटे तक मौजूद थी वहीं श्रद्धा मर्डर केस में विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने संबंधी पुलिस के प्रस्ताव को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है।
हड्डियों के बारे में आरोपी ने खुद बताया
पुलिस ने महरौली के जंगलों में श्रद्धा के शव के टुकड़ों की तलाश करते समय 13 हड्डियां बरामद मिली थीं इसके सैंपल को पुलिस ने सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी को भेजा था, इन हड्डियों के बारे में आरोपी आफताब ने ही पुलिस को बताया था उस पर आरोप कि उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर और उन्हें दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंका था वहीं बुधवार (15 दिसंबर) को फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी थी।