Shraddha Murder Case: देश को हिला देने वाले श्रद्धा मर्डर केस में कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं। इस घटना से जुड़े अपडेट हर दिन सामने आ रहें है। बता दें कि अब मृतिका के वॉट्सएप से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसमें जो अहम तीन जानकारियां सामने आई हैं उन्हें श्रद्धा ने अपने मैनेजर से साल 2020 में शेयर किया था। श्रद्धा ने मैनेजर से कहा था, “मैं चाहूंगी आफताब चला जाए”, “आफताब की पिटाई से मेरा शरीर दर्द कर रहा है”, “अब मुझमें एनर्जी नहीं बची है।” ये सभी बातें श्रद्धा ने अपने मैनेजर से कही थी।
इस हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ
आपको बता दें कि इसके अलावा इस हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है कि आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की लाश के 18 से 20 टुकड़े किए थे। जबकि, बताया ये जा रहा था कि उसने लाश के 35 टुकड़े किए हैं।
पुलिस ने बताया कि पहले आफताब ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की बहुत कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद वो अब टूट गया है। उसने पुलिस के सामने श्रद्धा की हत्या के सारे राज उगल दिए है। वहीं, आफताब के पिता ने उसकी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा राज खोला और दावा किया कि आफताब खुले विचारों वाला लड़का था और उसे शुरू से ही बंदिशें पसंद नहीं थीं।
शातिर दिमाग का है कातिल आफताब
बताया जा रहा है कि आफताब बेहद तेज दिमाग का है। वो शुरू में पुलिस को अपने ही जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था। आफताब ने कत्ल के बाद लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाया और फिर मुंबई चला गया। दिल्ली पुलिस की कई टीमें मुंबई, उत्तराखंड, हिमाचल और अन्य राज्यों में श्रद्धा मर्डर केस में जांच से जुड़े सबूत ढूंढने और आफताब की कुंडली खंगालने के लिए मौजूद हैं।