India News (इंडिया न्यूज), Shree Jagannath Temple: ओडिशा में अभी-अभी सत्ता में आई भाजपा सरकार ने बुधवार (12 जुन) को पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वारों को फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सरकार ने मंदिर से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों की देखभाल के लिए 500 करोड़ रुपये के विशेष कोष की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सहित पूरा मंत्रिमंडल भी बुधवार रात पुरी के लिए रवाना होगा और गुरुवार (13 जून) सुबह चार द्वारों के खुलने के साक्षी बनने के लिए तीर्थ नगरी में रहेगा।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद मीडिया से कहा कि राज्य सरकार ने कल सुबह सभी मंत्रियों की मौजूदगी में पुरी जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार फिर से खोलने का फैसला किया है। अब श्रद्धालु चारों द्वारों से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। मांझी ने आगे कहा कि द्वार बंद होने के कारण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी और हाल ही में लिए गए फैसले से उनकी यात्रा आसान हो जाएगी। दरअसल, भाजपा ने भी अपने विधानसभा चुनाव घोषणापत्र में जगन्नाथ मंदिर के सभी द्वार खोलने का वादा किया था।
Ghaziabad Fire: गाजियाबाद में घर में लगी आग, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत -IndiaNews
बता दें कि, बीजद की पिछली सरकार ने कोविड-19 महामारी के बाद से मंदिर के चारों द्वार बंद रखे थे। श्रद्धालु केवल एक द्वार से प्रवेश कर सकते थे और सभी द्वार खोलने की मांग की जा रही थी। इससे पहले बुधवार को चार बार के विधायक और क्योंझर जिले से आदिवासी नेता मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर में एक समारोह में ओडिशा के पहले भाजपा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री शामिल हुए।
G7 Summit: G7 समिट के दौरान मिलेंगे बिडेन-पीएम मोदी, अमेरिका ने जताई मुलाकात की संभावना -IndiaNews
Trending News: एक महिला ने अपनी दोस्त की जान बचाने के लिए ऐसा काम किया…
Somvati Amavasya 2024: सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है। साल…
India News (इंडिया न्यूज),Russia Nuclear Chief Death:पुतिन के परमाणु प्रमुख जनरल इगोर किरिलोव की मंगलवार…
अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर को लेकर टिप्पिड़ी की जिसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष…
India News (इंडिया न्यूज),Keshav Prasad Maurya : उत्तर प्रदेश के विधायकों के लिए खुशखबरी है। जल्द…
Uddhav Meet Fadnavis: उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है।…