इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली, (Shri Ramayana Yatra Special Train): भारत गौरव योजना के तहत भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के माध्यम से 21 जून से नई दिल्ली और नेपाल के बीच श्री रामायण यात्रा विशेष पर्यटक ट्रेन रवाना होगी। आईआरसीटीसी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। भारत गौरव योजना के तहत आईआरसीटीसी इस ट्रेन का संचालन करेगा और पर्यटक ट्रेन के जरिये दो देशों को जोड़ने वाली आईआरसीटीसी भारत की पहली एजेंसी होगी। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना आदि राज्यों से यह ट्रेन गुजरेगी।
नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन श्री रामायण यात्रा सर्किट पर चलेगी और भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों को कवर करते हुए भारत और नेपाल के बीच लगभग यह 8,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ‘स्वदेश दर्शन’ योजना के तहत रामायण सर्किट की पहचान की गई है। ट्रेन से नेपाल स्थित जनकपुर में राम जानकी मंदिर की यात्रा इस कार्यक्रम का हिस्सा होगी। यह अपने इतिहास में पहली बार होगी।
आईआरसीटीसी ने बयान में बताया है कि ट्रेन में 600 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। यह ट्रेन अयोध्या, बक्सर, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्राचलम सहित प्रमुख शहरों को कवर करेगी। भारत गौरव पर्यटन ट्रेन घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की पहल ‘देखो अपना देश’ है।
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन यात्रा का पहला पड़ाव भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में है। पर्यटक श्री राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान मंदिर के अलावा नंदीग्राम में भारत मंदिर भी जाएंगे। इसके अलावा, आईआरसीटीसी सभी पर्यटकों को एक फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और हैंड सैनिटाइजर युक्त सुरक्षा किट भी प्रदान करेगा। इस यात्रा में प्रति व्यक्ति लगभग 65,000 रुपए खर्च होंगे।
ये भी पढ़े : केंद्र ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को दी मंजूरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Artery Rupture Prevention: असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा…
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…