सिद्धार्थ और कियारा आडवानी 7 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी के फंक्शन्स 5 फरवरी से कियारा-सिद्धार्थ के फंकशन्स शुरू हो गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सिड-कियारा ने तीन एजेंसियों को सौंपी है। एक को शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन खान चलाते हैं। होटल में इस एजेंसी के 100 से ज्यादा गार्ड तैनात किए गए हैं। इन पर शादी में शामिल होने वाले करीब 150 मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। होटल के हर गेस्ट रूम के बाहर और कोने-कोने पर गार्ड तैनात कर दिए गए हैं।
जूही चावला ने भी की शिरकत
कियारा के पिता जगदीप आडवाणी के बचपन की दोस्त हैं जूही चावला और कियारा जूही को आंटी कहकर बुलाती हैं। जूही चावला ने खुद ही सोशल मीडिया में अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए बताया था कि वे सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने कर लिए जैसलमेर आ रही है।
स्वर्णलेखा गुप्ता बनाएंगी कियारा को दुल्हन
मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता कियारा को दुल्हन का रूप देने वाली हैं। स्वर्णलेखा गुप्ता अन्य मेकअप आर्टिस्ट के साथ शनिवार शाम जैसलमेर के लिए रवाना हुई थी। कियारा की मां और उनके परिवार के अन्य लोगों के लिए मेकअप आर्टिस्ट की एक और टीम जैसलमेर पहुंच गई है। कियारा के हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर भी अपनी टीम के साथ जैसलमेर पहुंच गए हैं।