होम / Sidhi: सीधी शहर के गुरुद्वारा साहिब में लगी भीषण आग, गुरु ग्रंथ साहित्य समेत अन्य सामग्री जली

Sidhi: सीधी शहर के गुरुद्वारा साहिब में लगी भीषण आग, गुरु ग्रंथ साहित्य समेत अन्य सामग्री जली

Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : October 13, 2024, 4:28 pm IST

India News MP (इंडिया न्यूज़),Sidhi: मध्य प्रदेश के सीधी शहर में उस समय चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई जब गुरुद्वारा साहिब में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसकी वजह से चारों तरफ धुएं का गुब्बार उमड़ पड़ा। जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और सिंधी समाज के सभी लोग मौके पर गए। लोगों ने आग पर काबू 1 घंटे के बाद पाया।

20 कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए

बता दें कि पूरा मामला रविवार की सुबह 9 बजे का है। जहां लोग गुरुद्वारा साहिब में अपनी पूजा करने के बाद जा रहे थे, तभी अचानक उन्हें गुरुद्वारा साहिब में धुएं का 1 अंबार नजर आया। इसके बाद लोगों ने अंदर जाकर देखा तो पूरे कमरे में आग लग गई थी। जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्रित हुए और नगर पालिका सीधी को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद पथ संचालन कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नजदीक 20 कार्यकर्ता मौके पर गए और आग पर कट्रोल पा लिया।

फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला

पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह शार्ट सर्किट की वजह से आग लगती हुई दिखाई दे रही है। हम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं और लगभग कोई भी जनहानि नहीं हुई है। समय रहते ही आसपास के लोगों ने अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला था।

अमेरिका से ट्रेड वॉर में चीन को लगने वाला है तगड़ा झटका, Biden के इस काम से भारत को मिलने वाला है फायदा

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.