India News (इंडिया न्यूज़), Sidhi Crime: मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना पर लोग अपनी – अपनी प्रतीक्रीया दे रहे हैं। आरोपी शख्स बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है। विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि एक आदिवासी युवक के ऊपर बीजेपी नेता का पेशाब करने का वीडियो देखकर मेरी रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नाशा इस कदर बीजेपी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं। आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीधी घटना पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, “आज मेरा मन बहुत दुखी है, एक आदिवासी युवक के ऊपर बीजेपी नेता का पेशाब करने का वीडियो देखकर मेरी रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नाशा इस कदर बीजेपी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं। मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करे। हम आदिवासी समाज के साथ हैं और उन्हें न्याय दिला के रहेंगे।”
कठोरतम सजा दी जाए
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,”उसने मानवता को कलंकित किया है। ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा, कठोरतम शब्द भी कम है। मैंने निर्देश दिए हैं कि कठोरतम सजा दी जाए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी कार्रवाई जो उदाहरण बने…अपराधी को कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता और ना कोई पार्टी होती है अपराधी केवल अपराधी है उसे सजा मिलेगी।”
हम पर पुलिस का कोई दबाव नहीं
सीधी (मध्य प्रदेश) वायरल वीडियो पर पीड़ित की पत्नी ने कहा कि मेरा पति हैं कल से वो घर नहीं आए हैं तो मुझे चिंता हुई। अगर कुछ गलत हुआ है तो सजा मिलनी चाहिए। हम पर कोई पुलिस का दबाव नहीं है।
ये भी पढ़ें – Sidhi Crime: आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाले भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार, एनएसए के तहत मामला दर्ज