इंडिया न्यूज, Punjab News। Sidhu Moosewala Murder Case : जैसा कि आप जानते ही हैं कि 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने लारेंस बिश्नोई को दिल्ली पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर लिया था और पूछताछ के लिए पंजाब लाया गया।
इस केस में दिल्ली पुलिस ने 3 शार्पशूटर प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा और कुलदीप उर्फ कशिश को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस ने रेकी से लेकर गाड़ी और फरार होने में मदद के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कनाडा से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भिजवाए थे रुपये
वहीं अब इस मामले में शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी और कशिश से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सिद्धू की हत्या का सौदा 1 करोड़ रुपए में किया गया था। इसमें हर शार्प शूटर को 5-5 लाख रुपए मिले।
बाकी पैसा दूसरे मददगारों को दिया गया। मूसेवाला की हत्या के दिन हत्यारों की गाड़ी में 10 लाख कैश मौजूद था। यह कैश कनाडा में बैठे लारेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भिजवाया था।
हत्या में किया गया था विदेशी हथियारों का इस्तेमाल
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने के लिए विदेशी हथियारों का इस्तेमाल किया गया। इनमें आस्ट्रिया की ग्लॉक पिस्टल, जर्मनी की हेकलर एंड कोच पी-30 हैंडगन, स्टार पिस्टल, तुर्की की जिगाना सेमी आटोमेटिक पिस्टल और एके-47 का इस्तेमाल हुआ। विदेशी हथियारों को चलाने से पहले प्रियवर्त फौजी और अंकित सेरसा ने इनकी ट्रेनिंग ली थी।
बंबीहा गैंग से बदला लेना चाहता था शार्प शूटर मन्नु
शार्प शूटर मनप्रीत मनु कुस्सा मोगा का रहने वाला है। वह कुछ समय पहले जेल गया था। वहां उसकी पिटाई की गई। उसे शक था कि बंबीहा गैंग ने उसकी पिटाई करवाई है।
इसका वीडियो बनाकर बाद में वायरल भी किया गया था। मनु गैंगस्टर लारेंस और गोल्डी बराड़ का करीबी है। वह बंबीहा गैंग से बदला लेना चाहता था।
इसी वजह से गोल्डी बराड़ ने सभी शार्पशूटर्स को कह दिया था कि मूसेवाला को पहली गोली मनु ही मारेगा। इसके लिए उसे एके-47 दी गई थी। मनु की गोली से ही मूसेवाला की मौत हुई।
ये भी पढ़ें : अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 13 की मौत, बचाव कार्य में जुटी NDRF और SDRF
ये भी पढ़ें : विश्व के ऐसे 10 बड़े नेता जिनकी सरेआम हुई हत्या, जानें कैसे हुई सुरक्षा में चूक?
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों पर गिरा 250 साल पुराना हेरिटेज-ट्री, 10वीं कक्षा की छात्रा की मौत, 19 घायल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube