India News (इंडिया न्यूज़ ) Singapore New President Tharman Shanmugaratnam : चुनाव को लेकर सिंगापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ( Tharman Shanmugaratnam ) ने सिंगापुर ने 70.4 फीसदी वोट से राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है। वहीं चुनाव केंद्र ने घोषणा करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री थर्मन शनमुगरत्नम ने 70.4 फीसदी वोट के साथ जीत दर्ज करवाई है। बता दें कि पिछले 12 साल में सिंगापुर का यह पहला राष्ट्रपति चुनाव था। वहीं उससे पहले 2011 में यहां राष्ट्रपति चुनाव हुआ था। सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए पहला चुनाव 28 अगस्त 1993 में हुआ था।
राष्ट्रपति पद के तीनों उम्मीदवारों का चयन
बता दें, राष्ट्रपति पद के लिया तीनों उम्मीदवारों का चयन सख्त मानदंडों के तहत किया जा रहा है। वहीं सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए कड़ी योग्यता प्रक्रिया है। साथ ही थर्मन शनमुगरत्नम महामारी संबंधी तैयारियों और मानव विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव का हवाला देकर समृद्ध देश के अगले राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी योग्यता का समर्थन किया हैं।
ये भी पढ़े- रूस का लूना-25 चांद पर कहां हुआ था क्रैश, NASA ने खोज निकाली वह जगह, सामने आईं तस्वीरें, क्या आपने देखी ?