इंडिया न्यूज, सिंगापुर।
Singapore : फरवरी 2021 में सिंगापुर की फैक्टरी स्टार इंजीनियरिंग में हुई दुर्घटना में बुरी तरह झुलसने के कारण भारतीय सुबैया मैरीमुत्थु, बांग्लादेश के अनीस जमां और सोहेल की मौत और 7 अन्य के घायल होने के मामले में फैक्टरी, इसके निदेशक और प्रोडक्शन मैनेजर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा। यह रिपोर्ट सरकारी अभियोजक को भेज दी गई है।

बता दें कि इस हादसे की जांच के लिए गठित जांच आयोग ने यह संस्तुति की है। चैनल न्यूज एशिया के अनुसार तुआस औद्योगिक क्षेत्र में यह दुर्घटना मशीन पर काम करते समय हुई थी। Singapore

यह मशीन पहले से धुआं छोड़ रही थी और उसमें आग भी लगी थी। सुबैया ने इस संबंध में फोटो खींचकर सूचना संबंधित इंजीनियर को दी, लेकिन इसे अनदेखा कर दिया गया था।

मजदूरों ने मशीन पर काम शुरू किया तो कुछ ही समय में तेल का दबाव बनने से आग लग गई। जांच आयोग ने पाया कि फैक्टरी में मजदूरों की सुरक्षा के इंतजाम ठीक नहीं थे। Singapore

Read More : Microplastics In Blood : खून में माइक्रोप्लास्टिक देख विज्ञानिकों के उड़े होश, जानें कैसे पहुंचा शरीर में

Read Also :  Robotic Angioplasty : अब जयपुर में मिलेगी उत्तर भारत की पहली रोबोटिक एंजियोप्लास्टी सुविधा, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

Connect With Us : Twitter Facebook