Skin Care Tips: इन बातों का रखेंगी ध्यान नही होगी एक्ने ब्रेकआउट की समस्या

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए अन्यथा एक्ने ब्रेकआउट की समस्या हो सकती है जब चेहरे पर एक ही समय पर बहुत सारे मुहांसे होने लगते हैं तो इसे एक्ने ब्रेकआउट कहते हैं। इसके कारण चेहरा बेहद भद्दा नजर आता है पर अगर चेहरे को सही तरीके से पैंपर किया जाए तो यह समस्या कम हो जाएगी तो चलिए जानते है पैंपर करने् का तरीका-
ब्रेकआउट क्या होता है?

हमारे शरीर के जिस भी जगह पर ऑयल का प्रोडक्शन ज्यादा होगा, वहां ब्रेकआउट्स होने लगते हैं यह ज्यादातर फेस, चेस्ट और बैक पर होता है ब्रेकआउट के दौरान एक्ने होने पर हेयर फॉसिल्स डेड स्किन, सीबम और बैक्टीरिया से भर जाते हैं इसके कारण त्वचा पर सूजन, रेडनेस और जलन होने लगती है फिर पोर्स क्लॉग हो जाते हैं, जिससे यह सब स्किन पर दिखने लगता है।

एक्ने ब्रेकआउट के कारण

1.एक्ने ब्रेकआउट की समस्या के एक नहीं बल्कि कई कारण हैं इनमें सबसे पहला है त्वचा पर प्रोडक्ट्स का अत्यधिक इस्तेमाल करना।

2.हार्मोनल चेजेंस के कारण भी यह समस्या हो सकती है।

3.शरीर में पानी की कमी के चलते भी एक्ने ब्रेकआउट्स हो सकते हैं इसलिए कहा जाता है कि पानी पीते रहना चाहिए। शरीर में पानी की कमी यानी बीमारियों का अटैक।

यह नुस्खा आजमाएं

इस समस्या को कम करने के लिए घरेलू उपाय भी बेहद कारगर होते हैं इससे एक्ने ब्रेकआउट की समस्या कम हो सकती है।

क्या चाहिए?

आधा चम्मच दालचीनी पाउडर

1 चम्मच शहद

3-4 नींबू के रस की बूंदें

क्या करें?

एक बाउल में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर डालें।

अब इसमें 1 चम्मच शहद और 3-4 नींबू के रस की बूंदें डालें।

अब सभी चीजों को मिक्स कर लें।

लीजिए तैयार है आपका एक्ने ब्रेकआउट के लिए फेस पैक।

कैसे करें इस्तेमाल?

इस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें।

आंख और मुंह के आसपास के एरिया पर लगाने से बचें।

फेस पैक को करीब 5-7 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें।

अब ठंडे पानी से फेस वॉश करें।

Divya Gautam

Recent Posts

दिल्ली के सराय काले खां चौक का बदला नाम, अब इस नाम से होगी पहचान

India News (इंडिया न्यूज),Sarai kale khan New Name: दिल्ली के सराय काले खां चौक का…

8 mins ago

सीवान में जहरीली शराब से फिर बिगड़ी लोगों की तबीयत, 1 की मौत, 2 की गई आंखों की रौशनी

India News (इंडिया न्यूज), Liquor in Bihar: बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर…

21 mins ago

सुंदर नगरी में सरकारी स्कूल के उद्घाटन पर भावुक हुए अरविंद केजरीवाल, जानें क्या कहा ?

India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News:  दिल्ली के सुंदर नगरी में आम आदमी पार्टी (AAP)…

22 mins ago

5 वीं तक के स्कूल बंद, कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक…, दिल्ली में गंभीर प्रदूषण के चलते इन कामों पर रहेगी पाबंदी

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज ग्रेडेड…

36 mins ago