स्किन का कलर डार्क होने के साथ-साथ नाक के आस-पास ब्लैकहेड्स होना, छोटे-छोटे दाने आदि जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं मगर बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल होता है जिसके कारण कई बार चेहरे पर मुंहासे निकलने लगते हैं ऐसे में त्वचा और भी ज्यादा खराब हो जाती है इसलिए आपको चेहरे की देखभाल करने के लिए होममेड चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
होममेड कोको बटर क्रीम

चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए कोको बटर काफी उपयोगी है, जिसे रोजाना इस्तेमाल करने से आपके चेहरे का रंग बरकरार रहेगा इसके लिए बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

सामग्री

4 चम्मच- कोको बटर

1 चम्मच- गुलाब जल

2 चम्मच- नारियल का तेल

2 चम्मच- वर्जिन ऑयल

विधि

इसे बनाने के लिए सभी सामग्री को बॉयलर में डालकर हीट कर लें।

आप इसे तब तक बॉइल करें जब तक तमाम चीजें अच्छी तरह से घुल न जाए।

अब बॉयलर को बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें।

बस आपकी क्रीम बनकर तैयार हो गई है।

आप इसे किसी भी डिब्बे में डालकर रख दें।

इस क्रीम को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।