कई सारी ऐसी सामग्री हैं जो खूबसूरती को बढ़ाने और बरकरार रखने में मदद करती हैं वो हमेशा पार्लर और महंगे केमिकल वाले प्रोडक्ट खरीदते हैं लेकिन फिर भी चेहरे पर वो चमक और कसावट नहीं आ पाती जिससे समय से पहले ही झुर्रियां होने लगती है। इसका कारण है त्वचा की इलास्टिसिटी का खोना। अगर आप चाहती हैं कि 35 की उम्र के बाद आपके चेहरे पर ढीलापन दिखना शुरू ना हो जाए और त्वचा कसी रहे तो आप इन घर में बने फेस पैक को चेहरे पर लगा सकती हैं चलिए जानते है इस फेस पैक के बेरे में-
दही और शहद से बनाएं फेसपैक
दही से बना फेसपैक चेहरे को नेचुरल चमक देता है। साथ ही इससे त्वचा जवां बनी रहती है और उसमे कसावट रहती है। दही से फेसपैक को बनाने के लिए दही को किसी कटोरी में लें। दो चम्मच दही में बराबर मात्रा में शहद डालें। साथ में दो चुटकी हल्दी मिला लें। इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। बस तैयार है घर में बना फेसपैक।
कैसे लगाएं
दही से बने इस फेसपैक को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। जिससे धूल-मिट्टी हट जाए। फिर इस फेसपैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से धो लें। किसी भी तरह के फेसपैक को लगाने से पहले चेहरे पर से मेकअप प्रोडक्ट को साफ कर लें। तभी ये पूरी तरह से असर दिखाएगा।