India news (इंडिया न्यूज़),Thunderstorm odisha: ओडिशा में आकाशीय बिजली ने कहर ला दिया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 2 सितंबर के दिन शाम में मात्र 2 घंटे के भीतर 61000 से ज्यादा बार बिजली गिरी। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी, और 14 लोगों की घायल होने की खबर आ रही है। मौसम विभाग के तरफ से बताया गया है कि राजधानी भुवनेश्वर में सबसे ज्यादा बिजली गिरने के मामले सामने आए है। ओडिसा मौसम विभाग के तरफ से पूरे प्रदेश में अगले सात सितंबर तक मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ-साथ मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं बताया जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात की वजह से ओडिशा में भारी बारिश की संभावना जताई गयी है। राजधानी भुवनेश्वर में रविवार को दोपहर के बाद से बादलों की गरज के साथ बारिश होती रही।
एक सामाचार पत्र के रिपार्ट में बताया गया है कि प्रदेश में आकाशीय बिजली से मरने वालों में खुर्दा जिले से 4, बोलांगीर से 2 और अंगुल, बौध, गजपति, जगतसिंहपुर, पुरी और ढेंकनाल से एक-एक लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं गजपति और कंधमाल जिलों में आकाशीय बिजली के कारण 8 पशुओं की मौत हो गयी है। इस आपदा पर सरकार के विशेष आयुक्त ने बताया की इस घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया की जब ठंडी और गर्म हवाओं का टकराव होता है तो इस तरह की घटनाएं सामने आती है।
यह भी पढ़े
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…