इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Skymet Weather Forecast Update मानसून इस बार सामान्य रहेगा। जून में इसकी बेहतर शुरुआत होने की संभावना है। मौसम का पूवार्नुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक इस साल मानसून सामान्य यानी चार महीने में बारिश 98 प्रतिशत होगी। अमूमन जून से सितंबर के बीच भारत में 880.6 मिलीमीटर बारिश होती है। इस साल यह इसी मात्रा का 98 फीसदी हो सकता है।
स्काईमेट के अनुमान में कहा गया है कि बारिश में 5 फीसदी की कमी या बढ़ोतरी रहने के आसार हैं। बता दें कि 96 फीसदी से 104 फीसदी बारिश को सामान्य कहा जाता है। एजेंसी ने कहा है कि फूड बाउल के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में सामान्य से भी ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। वहीं गुजरात में सामान्य से कम बारिश होगी। राजस्थान और गुजरात के साथ-साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र के नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में पूरे सीजन में बारिश कम ही होगी। वहीं केरल और कर्नाटक में भी जुलाई-अगस्त में कम बारिश होगी।
पूर्वानुमान के अनुसार देश भर में बारिश के सीजन का पहला हिस्सा, बाद वाले की तुलना में बेहतर रहेगा। जून में मानसून की अच्छी शुरूआत होने की संभावना है। स्काईमेट ने पिछले साल 907 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना जताई थी। इस बार इसे 862.9 मिमी का आंकड़ा दिया है। अगर एजेंसी का अनुमान सही साबित होता है तो भारत में लगातार चौथे साल ये अच्छा मानसून होगा।
पिछले 2 मानसून सीजन में बैक-टु-बैक ला नीना का असर था। इससे पहले सर्दियों के मौसम में ला नीना तेजी से घटने लगा था, लेकिन पूर्वी हवाओं के तेज होने से इसकी वापसी रुक गई है। हालांकि प्रशांत महासागर की ला नीना, दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत से पहले तक प्रबल होने की संभावना है, इसलिए आमतौर पर मानसून को बिगाड़ने वाले अल नीनो के होने से इनकार किया है।
क्रिस्टोफर व्रेन ने 1662 में ब्रिटेन में पहला रेन गेज बनाया था। यह एक बीकर या ट्यूब के आकार का होता है जिसमें रीडिंग स्केल लगा होता है। इस बीकर पर एक फनल होती है, जिससे बारिश का पानी इकट्ठा होकर बीकर में आता है। बीकर में पानी की मात्रा को नापकर ही कितनी बारिश हुई है ये पता लगाया जाता है। ज्यादातर रेन गेज में बारिश मिलीमीटर में मापी जाती है।
Skymet Weather Forecast Update
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…