Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत, लेकिन अभी भी खतरा बरकरार

(इंडिया न्यूज़, Slight relief from air pollution in Delhi-NCR, but danger still remains): राजधानी दिल्ली में भले ही वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अभी भी खतरा कम नहीं हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार के मुकाबले रविवार को हवा की क्वालिटी में थोड़ा सुधार रहा।

हालांकि, पूरी तरह से आसमान धुंध से ढका हुआ है वायु गुणवत्ता इंडेक्स (AQI) 320 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में आसमान एकदम साफ रहेगा।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज भी बदल रहा है। यहां लगातार सर्दी भी बढ़ रही है। हवा चलने के कारण ठंड का भी ज्यादा महसूस हो रहा है। हालांकि, सुबह के समय कोहरा छाया रहा, लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाता है। हल्की धूप भी निकल रही है। IMD ने बताया है कि दिल्ली में 16 नवंबर तक मौसम इसी तरह रहेगा। बताया जा रहा है कि हवा चलने की वजह से प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ है।

हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि नोएडा में एयर क्वालिटी बहुत खराब होने की वजह से धुंध है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, नोएडा में वायु गुणवत्ता इंडेक्स (AQI) 341 यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। अगर गौर करें तो वायु प्रदूषण लगातार कम-ज्यादा हो रहा है। लेकिन, अब भी प्रदूषण का स्तर पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। लोगों को अब भी सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं.

Divyanshi Bhadauria

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

52 minutes ago