- महिलाओं की याचिका पर करवाई जा रही वीडियोग्राफी व सर्वेक्षण, लग सकते हैं 3 दिन
- मस्जिद के आसपास सुरक्षा कड़ी, नारेबाजी देखकर दुकानें की बंद
इंडिया न्यूज, वाराणसी। उत्तर प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध तीर्थनगरी वाराणसी में स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी मस्जिद में वीडियोग्राफी व सर्वे से पहले ही शुक्रवार को तनाव का माहौल हो गया। कुछ महिलाओं की ओर से पिछले साल ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर स्थित मां शृंगार गौरी के दर्शन-पूजन को लेकर दाखिल याचिका पर यह वीडियोग्राफी व सर्वे भी किया जा रहा है।
हंगामा उस समय हुआ जब टीम के पहुंचने पर कुछ युवाओं ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया। इसी बीच कुछ मुस्लिम युवकों ने भी अल्लाह हू अकबर के नारे लगा दिए। इस कारण कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।
स्थिति को देखते हुए आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी थीं। पुलिस व प्रशासन ने सुबह से ही सुरक्षा बढ़ा दी थी। परिसर को होर्डिंग आदि से ढक दिया गया था। इसके बावजूद लोगों ने हंगामा कर दिया।
जब कोर्ट कमिश्नर सहित हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वादी और वकीलों ने सर्वे की कार्रवाई के लिए अंदर प्रवेश किया तो काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर मुस्लिम समुदाय के युवाओं की ओर से जमकर नारेबाजी की गई।
याचिका लगाने वाली पांचों महिलाओं के अधिवक्ता दिल्ली के शिवम गौड़ ने बताया कि सर्वे पूरा होने में तीन दिन लग सकते हैं। सर्वे में सम्पूर्ण ज्ञानवापी मस्जिद परिसर और शृंगार गौरी शामिल है। ऐसे में इतने बड़े एरिया का सर्वे रविवार तक पूरा होने की संभावना है।
अनुष्ठान की अनुमति देने की मांग
दिल्ली निवासी सीता साहू, मंजू व्यास, राखी सिंह, लक्ष्मी देवी व रेखा पाठक की ओर से 18 अगस्त 2021 को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में याचिका दाखिल की गई थी।
इसमें कहा गया है कि भक्तों को मां शृंगार गौरी के दैनिक दर्शन-पूजन एवं अन्य अनुष्ठान करने की अनुमति देने के साथ ही परिसर में स्थित अन्य देवी-देवताओं के विग्रहों को सुरक्षित रखा जाए। वाद में प्रदेश सरकार के अलावा जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी और काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को पक्षकार बनाया गया है।
याचिका पर मौके की वस्तुस्थिति जानने के लिए जिला अदालत ने कमीशन बैठाकर वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया है। इसके लिए छह व सात अप्रैल की तिथि तय की है।
मंदिर के सामने नमाज पढ़ने पर महिला को हिरासत में लिया
ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी व सर्वे के बीच दोपहर में एक महिला श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नम्बर 4 पर नमाज पढ़ने लगी। यह देखकर पुलिस हरकत में आई और महिला को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में महिला ने कहा कि उसके पति की पहली पत्नी से 7 बच्चे हैं। पति ने उसे घर से निकाल दिया है। मैं मानसिक रूप से परेशान रहती हूं। फरीद बाबा मजार पंजाब में है, फरीद बाबा ने ही रात में स्वप्न दिया था तो वह यहां नमाज पढ़ने चली आई।
ये भी पढ़ें : आज होगा ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे और वीडियोग्राफी, मौके पर पुलिसबल तैनात
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे