India News (इंडिया न्यूज़), Smriti Irani In Rajya Sabha, नई दिल्ली: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बीते दिन बुधवार, 26 जुलाई को संसद कार्यवाही के दौरान मणिपुर हिंसा के सवाल पर कांग्रेस पर बिफर पड़ीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने मणिपुर में हिंसा भड़काने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मणिपुर में आग लगाई है। कांग्रेस सांसद के एक सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में ये हमला किया।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान मौजूद थीं। इसी दौरान पश्चिम बंगाल से कांग्रेस की सांसद अमी याग्निक ने उनसे ये सवाल पूछा कि वे और मंत्रिमंडल में मौजूद उनकी महिला सहयोगी मणिपुर के मुद्दे पर कब बोलेंगी? जिसके जवाब में स्मृति ईरानी ने बेहद ही गुस्से में कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया।
स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस सांसद के बयान को लेकर वह आपत्ति दर्ज करती हैं। “महिला राजनेताओं और महिला मंत्रियों को मणिपुर के साथ पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “मुझे बताइए कब आपमें हिम्मत होगी कि राजस्थान की घटना पर बोल सकें? आपमें कब छत्तीसगढ़ पर बोलने का माद्दा कब होगा? बिहार में जो हो रहा है, उस पर बोलने का साहस कब होगा? आपमें ‘लाल डायरी’ (राजस्थान से संबंधित) पर बोलने की हिम्मत कब होगी? आपमें कब ये साहस होगा कि आप कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के साथ होने वाले बलात्कार पर बोल सकें?”
केंद्रीय मंत्री सिर्फ यहीं पर नहीं रूकी राहुल गांधी का नाम लेकर उन्होंने आगे कहा, “आप ये कब बताएंगी कि राहुल गांधी ने कैसे मणिपुर जाकर वहां लोगों को आग में डाल दिया” स्मृति ईरानी ने राज्यसभा भाषण के बाद एक ट्वीट कर राहुल गांधी पर फिर से निशाना साधा। एक पुराना बयान शेयर कर उन्होंने लिखा, “देवियों और सज्जनों – धर्मनिरपेक्षता का राहुल गांधी ब्रांड – उनका अपवित्र गठबंधन हिंदुओं को उनके मंदिरों में जिंदा जलाने की घोषणा करता है। राजवंश (गांधी परिवार) के लिए हिंदुओं से नफरत कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब खुलेआम हिंदुओं को धमकाना… यह एक नया निचला स्तर है, मिस्टर गांधी।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…