औरंगाबाद ( इंडिया न्यूज ) : बिहार में शराबबंदी लागू है बावजूद इसके शराब तस्करी लगातार हो रही है. बिहार के औरंगाबाद से एक ऐसी शराब तस्करी की खबर सामने आई है जिसने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार में धंधेबाज पुलिस लिखे वाहन से शराब की तस्करी कर रहे है. जनपद में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 240 लीटर देसी शराब बरामद की गई, यही नही जिस गाड़ी में शराब रखी गई थी उसपर पुलिस का स्टीकर भी लगा था.

इस मामले में औरंगाबाद पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी गाड़ी में सवार थे. गिरफ्तार तस्करों में रिसियप थाना के घेउरा गांव निवासी राहुल कुमार पासवान, पिंटू पासवान, राणा प्रताप पासवान एवं नन्हकू पासवान शामिल है. इस मामले को लेकर जनपद के अम्बा थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ‘एक कार से 240 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को प्राथमिकी की कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है कि इसमे और कौन कौन शामिल है.’

आपको बता दें कि जिस गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी उसके शीशे पर पुलिस लिखा हुआ स्टीकर चिपकाया गया था. इसके पीछे की मंशा ये थी कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस गाड़ी की जांच करने के लिए पुलिस रोकेगी नहीं. हालांकि औरंगाबाद पुलिस को चकमा देने में ये तस्कर सफल नही हो सके. पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.

आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है. इसके बाद भी राज्य में शराब तस्करों का खुला खेल जारी है. हाल ही में प्रदेश के छपरा में जहरीली शराब पीने से 80 लोगो की जान चली गई थी. इस खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया था. सीएम नीतीश कुमार ने छपरा शराब कांड को लेकर कहा था कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नही जाएगा. आज औरंगाबाद में जब्त हुई ये शराब तस्करी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है.

ये भी पढे़- 2024 की रणनीति बनाने में जुटी BJP, कल जेपी नड्डा महाराष्ट्र में लोगों को करेंगे संबोधित