India News (इंडिया न्यूज), Snowfall in Kashmir: जम्मू और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को ताजा बर्फबारी देखने को मिली है। इसके अलावा जम्मू और उसके आसपास के क्षेत्र में धूप निकली है। बता दें कि बीती रात बारिश और आंधी के चलते तापमान में गिरावट आई है। जिसके बाद रात को लोगों को सर्दी का अहसास हुआ।

उधर, श्रीनगर में आज हल्के बादल छाए हुए हैं। इससे पहले सोमवार को प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। राज्य के मैदानी इलाकों में सोमवार रात बारिश, तेज हवाएं चलीं। इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी का नजारा लोगों को देखने को मिला। मीडिल कश्मीर के गांदरबल जिले में जोजिला के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद सोनमर्ग-जोजिला मार्ग बंद कर दिया गया।


ये भी पढ़ें-

ये भी पढ़ें-