इंडिया न्यूज, जम्मू:
Snowfall on Mata Vaishno Devi Darbar कटरा के वैष्णो देवी मंदिर में आज सुबह से ही रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है। भवन के आसपास की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर में ढक गई हैं। वहीं श्रधालु भी बर्फबारी होते देख रोमांचित हो रहे हैं। लोग बर्फ का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इसके (imd weather forecast) चलते कटरा से दरबार तक चलने वाली बैटरी कार (ई-रिक्शा)को बंद कर दिया गया है। दूसरी और जम्मू से दरबार तक जाने वाली हेलिकॉप्टर सेवा को भी मौसम ठीक होने तक के लिए रोक दिया गया है।
Snowfall on Mata Vaishno Devi Darbar पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होने के बीच मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। हालांकि मौसम को देख कर कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार सर्दी नहीं पड़ेगी लोग हल्के गर्म कपड़े पहन कर आवाजाही करते दिखाई दे रहे थे। लेकिन दो तीन दिन में ही मौसम ने ऐसी करवट ली की लोगों का सर्दी ने जीना ही मुहाल कर दिया। मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी होने से पूरे (delhi-ncr) उत्तर भारत में शीतलहर का दौर जारी है। दिन में (imd weather forecast) तापमान सामान्य रहता है लेकिन रात को पारा लगातार लुढ़कता ही जा रहा है। जिसके कारण लोग भारी सर्दी का सामना करने को मजबूर हैं।
Snowfall on Mata Vaishno Devi Darbar
Snowfall on Mata Vaishno Devi Darbar दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां शुक्रवार रात से ही तेज हवाओं का दौर जारी है। हवा के साथ ही बारिश ( rainfall)की बौछारों ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो कल तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। क्योंकि मौसम विभाग (imd weather forecast) पहले ही बता चुका है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली व एनसीआर में तेज हवाओं के ( 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) साथ बारिश होने की भी संभावना है। बारिश और हवाओं के चलते शीतलहर का प्रकोप बना रह सकता है। दूसरी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कल रविवार तक बारिश के आसार बने रहेंगे।
(Snowfall on Mata Vaishno Devi Darbar)
Read More: Himachal Weather Forecast नवंबर में बर्फबारी के आसार नहीं
Connect With Us: Twitter Facebook
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…