Snowfall Started at Vaishno Darbar
इंडिया न्यूज़, कटरा:
Snowfall Started at Vaishno Darbar माता वैष्णो देवी दरबार पर एक बार फिर से भारी बर्फबारी होने लगी है। वैष्णो दरबार और इसके आस की पहाड़ियां सफेद चादर में ढक गई हैं। माता के दरबार को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से ढका हुआ है, लेकिन त्रिकुट पर्वत पर दो से ढाई फुट बर्फ जम चुकी है। वहीं हल्की बारिश भी हो रही है। पहाड़ों पर छाई धुंध के चलते प्रशासन ने फिलहाल हैलीकाप्टर सेवा को बंद कर दिया है। लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो श्राइन बोर्ड जल्द ही कटरा से दरबार तक चलने वाली बेटरी चलित कार को भी बंद करवा सकता है।
रोमांच से गदगद हुए श्रद्धालु Snowfall Started at Vaishno Darbar
श्रधालु माता के दर्शनों के लिए आए हुए हैं। इस दौरान मां के दरबार पर हो रही बर्फबारी का आनंद लेते हुए भक्त कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि आज तो आम के आम गुठलियों के दाम वाली कहावत चरितार्थ हो गई। माता के दर्शनों के लिए आते जाते भक्त बर्फ में सैल्फी लेते नजर आ रहे हैं वहीं कुछ श्रधालु सांझी छत पर बर्फ में खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं।
श्राइन बोर्ड ने किए खास इंतजाम Snowfall Started at Vaishno Darbar
माता के दरबार पर बर्फबारी होने के चलते श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूरे रास्ते पर कंबलों की विशेष व्यवस्था की हुई है। वहीं भक्तों को शीतलहर से बचाने के लिए जगह-जगह आग का इंतजाम भी किया हुआ है। भैरों घाटी पर लोगों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्राइन बोर्ड के कर्मचारी मौके पर तैनात हैं। जो कि दर्शन करके निकल रहे श्रद्धालुओं को नीचे उतरने की गुजारिश कर रहे हैं।
Read More : Latest News on New Delhi flights घने कोहरे के चलते देरी से उड़ान भर रही दर्जनों फ्लाइट्स
Connect With Us : Twitter Facebook