24 घंटे में 30256 नए केस आए सामने
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में तेजी से हो रहे टीकाकरण ने कोरोना की रफ्तार को कम कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग से मिल रहे आंकड़ों की बात करें तो पिछले कई दिन से कोरोना के मरीजों की संख्या 30 हजार के आसपास घूम रही है। इनमें से भी यदि केरल के केस कम कर दिए जाएं तो बाकि पूरे देश में कोरोना के मामलों में बेहद मामूली वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में देश में 30,256 नए मामले पाए गए। इस दौरान 295 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में 43,938 लोग ठीक होकर घर लौट गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,18,181 है वहीं रिकवर होकर घर लौट चुके लोगों की संख्या 3,27,15,105 हो चुकी है। 4,45,133 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करें तों केरल में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। बीते एक दिन में आए कोरोना के कुल 30,256 मामलों में से करीब 20 हजार मामले अकेले केरल से आए हैं। केरल में बीते 24 घंटों में कोराना के 19,653 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 152 लोगों की मौत हुई है। केरल सरकार ने फैसला किया है कि जिन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार अधिक है, वहां विशेष रूप से कड़े लॉकडाउन प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।
Read More : Corona फिर बढ़ी रफ्तार, नए मामले 35 हजार पार, केरल में अकेले 23 हजार
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…