India News(इंडिया न्यूज), Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर से एक बार फिर बुरी खबर आई है। डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में सोमवार देर रात आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 4 जवान शहीद हो गए। एक अन्य सैन्य अधिकारी की हालत गंभीर है। राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने शाम करीब 7:45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की तो सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। 20 मिनट से ज्यादा समय तक फायरिंग जारी रही। इस दौरान सेना के 5 जवानों को गोली लग गई, जिसके बाद मौत का प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विपक्षी नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भारत के जवान और उनके परिवार भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं।

Doda Encounter: डोडा मुठभेड़ में बड़ा खुलासा! सामने आया आतंकी संगठन का नाम

Doda मुठभेड़ के बाद राहुल गांधी का आया रिएक्शन

राहुल गांधी ने लिखा कि, “आज जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। मैं शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। एक के बाद एक ऐसी वीभत्स घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू-कश्मीर की खस्ताहालत को दर्शा रहे हैं। हमारे जवान और उनके परिवार भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं। हर देशभक्त भारतीय की मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूक की पूरी जिम्मेदारी ले और देश और जवानों के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।”

‘वह किशोर था, खुशी में वाहन चला रहा होगा..’,एक्सीडेंट में ली थी महिला की जान, कोर्ट ने सुनाया फैसला