- सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Soldiers On LOC)। जवानों ने एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में स्थित एलओसी के पास रविवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस कार्रवाई में दहशतगर्दों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट कर दी जानकारी
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया। सुबह एलओसी के पास टेकरी नार, माछिल सेक्टर कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। जवानों के इस कार्रवाई में दो आतंकवादी मार गिराए गए।
जवानों ने राइफल, पिस्तौल, ग्रेनेड सहित सामान किया जब्त
जवानों ने आतंकियों को मार गिराने के बाद घटना स्थल से दो एके राइफल, दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड और युद्ध में प्रयोग की जाने वाली अन्य चीजें जब्त कर ली हैं। इस मामले में पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। कश्मीर जोन की पुलिस ने भी ट्वीट कर दो आतंकवादियों को मार गिराने की जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें : Ankita Bhandari Murder: लोगों ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे किया जाम, रिसॉर्ट पर चले बुलडोज़र पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 5,383 नए मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !