इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश को अब जान से मारने की धमकी मिली है। मंत्री ने स्वयं इसकी पुष्टि की है। पंजाब में मोहाली के सेक्टर-71 स्थित उनके आवास पर धमकी वाला पत्र मिलने से पंजाब पुलिस में भी हड़कंप है। सोम प्रकाश ने कहा कि धमकी की जानकारी डीजीपी पंजाब को लिखित में दे दी है। इसके बाद डीजीपी वीके भावरा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। केंद्र सरकार के साथ ही सीएम भगवंत मान की स्थिति पर नजर है।
डीजीपी के निर्देश पर पुलिस टीमें सोम प्रकाश के घर के चारों तरफ लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर डीजीपी भावरा ने मोहाली के एसएसपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। डीएसपी स्तर के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। मोहाली पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। इसी के साथ पीसीआर की भी इलाके में स्थायी रूप से तैनात कर दी गई है। प्
पुलिस के अनुसार मामला 30 जून की रात लगभग साढ़े आठ बजे का है। पुलिस सूत्रों ने कहा है कि मंत्री के घर से कुछ दूर स्थित पीजी में रहने वाली एक युवती ने कागज का पीस मंत्री सोम प्रकाश की सुरक्षा में तैनात सिपाही कर्मजीत सिंह को सौंपा था। पत्र पर जैसे छोटे बच्चे ड्राइंग करते हैं, वैसे बाल पेन से नक्शा भी बना था। पत्र में कई चीजें लिखी हुई हैं। ऊपर अंग्रेजी में पीपी लिखा है और फिर एक प्लॉट का आकार बनाया है। ाुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्र में लिखी भाषा को समझने के लिए विशेषज्ञों की मदद ले रही है।
ये भी पढ़े : मुंबई में भारी बारिश से 4 घर गिरे, कोई हताहत नहीं
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Manipur New Governer: पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक, सुगम एवं…
Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है। सनी…
India News (इंडिया न्यूज),Ismail Haniyeh:इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज़ ने पहली बार हमास नेता इस्माइल…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की बुधवार को 100वीं…