Indianews (इंडिया न्यूज), Anil Vij: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज के मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने तेवर तल्ख दिखे। अपनी ही पार्टी को निशाना बनाते हुए उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया। बता दें कि अंबाला छावनी के गांधी मैदान में बुधवार को भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया था। काफी दिनों से भाजपा के कार्यक्रमों से नदारद चल रहे पूर्व गृहमंत्री इस रैली में शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने मंच से अपनी पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिया। विज ने कहा, माना कि कुछ लोगों ने मुझे मेरी ही पार्टी में बेगाना बना दिया मगर कई बार बेगाने अपनों से भी ज्यादा काम कर जाते हैं और हम काम करके दिखाएंगे। पूर्व मंत्री के इस बयान के बाद मंच पर बैठे सीएम सैनी, परिवहन मंत्री असीम गोयल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ही नहीं, अन्य नेता भी चौंक गए।

Prajwal Revanna Case: सेक्स टेप कांड आरोपों पर प्रज्वल रेवन्ना का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा-Indianews

नायब सैनी ने की थी विज को मनाने की कोशिश

बता दें कि हरियाणा में पिछले दिनों पार्टी ने अचानक ही बड़ा बदलाव करते हुए नायब सिंह सैनी को राज्य का सीएम बना दिया था। मनोहर लाल खट्टर की जगह सैनी को कमान मिली तो अनिल विज नाराज नजर आए थे। वह विधायक दल की मीटिंग छोड़कर चले गए थे और यहां तक कि शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं पहुंचे। कहा गया था कि उनका मंत्री पद के लिए नाम था लेकिन जब वह शपथ समारोह में नहीं पहुंचे तो लिस्ट से हटा दिया गया था

विज वह कई बार साफ कह चुके हैं कि नायब सैनी के सरकार का गठन करते समय उन्हें अंधेरे में रखा गया था। इसके लिए उन्होंने कई बार मनोहर लाल को निशाना बनाया। वहीं, उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए सीएम नायब सिंह सैनी ही अन्य मंत्री भी उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

आंखों की सर्जरी के बाद पति से मिलने लंदन जाएंगी परिणीति चोपड़ा, Raghav Chadha के हेल्थ अपडेट का हुआ खुलासा

पहले स्वागत दौरे में नहीं पहुंचे थे विज

दरअसल, यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि नायब सिंह सैनी के सीएम बनने के बाद से विज काफी नाराज चल रहे हैं। सीएम सैनी का अंबाला में पहला स्वागत दौरा था। अंबाला शहर में दो जगहों पर उनका स्वागत हुआ था, तो अंबाला कैंट में भी उनका स्वगात समारोह रखा गया। इस में भाजपा मंडल प्रधान तो पहुंचे, लेकिन विज ने इससे दूरियां बनाकर रखी।

Rupali Ganguly: वेट्रेस से बनी कलाकार अब राजनीतिक दुनिया में रखा कदम, जानें रूपाली गांगुली का कैसा रहा अबतक सफर