India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: पहलगाम पर हमला करने वाले आतंकियों का जल्द ही खात्मा हो जाएगा। सुरक्षाबलों ने उन्हें ढूंढ लिया है और कश्मीर में किसी अज्ञात जगह पर उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि ये एनकाउंटर कहां हो रहा है हम इसकी जानकारी नहीं दे सकते हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। उन्होंने लोगों से नाम और धर्म पूछकर उन पर गोलियां चलाईं। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. मरने वालों में ज़्यादातर हिंदू थे।
सूत्रों के मुताबिक, हमले के पीछे आतंकी हाशिम मूसा का हाथ होने के संकेत मिले हैं। मूसा पाकिस्तान का नागरिक है और स्पेशल फोर्सेज का पूर्व पैरा कमांडो है। सूत्रों के मुताबिक, हाशिम मूसा पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) से खास ट्रेनिंग लेने के बाद लश्कर-ए-तैयबा के साथ सक्रिय हुआ था। उसे जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय नागरिकों, भारतीय और विदेशी पर्यटकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए थे।
Pahalgam terror attack:पहलगाम हमले के गुनहगारों को सुरक्षाबलों ने घेरा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। लोग बदला लेने की मांग कर रहे हैं। सरकार भी इस बार पाकिस्तान को बख्शने के मूड में नहीं है। उसके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक संबंध खत्म कर दिए हैं। उसने सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया है। कूटनीतिक स्ट्राइक के अलावा उसने डिजिटल स्ट्राइक भी की है। भारत में उसके कई न्यूज चैनल बंद कर दिए गए हैं।
जहां एक तरफ दिल्ली से इस्लामाबाद को कड़ा जवाब दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सेना सीमा पर मोर्चा संभाले हुए है। वह पाकिस्तान की हर नापाक साजिश का जवाब दे रही है। पाकिस्तान लगातार भारत को उकसा रहा है और सेना उसे मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सोमवार को लगातार पांचवीं रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। उसने जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की। पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद यह लगातार पांचवीं रात थी जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलीबारी की।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 28 और 29 अप्रैल की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों से बिना उकसावे के गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इस उकसावे का नपा-तुला और प्रभावी तरीके से जवाब दिया।
संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों में नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर छोटे हथियारों से बिना उकसावे के गोलीबारी की और बाद में उसने उल्लंघन का दायरा बढ़ाते हुए पुंछ सेक्टर और फिर अखनूर सेक्टर को निशाना बनाया।