India News (इंडिया न्यूज), Amanatullah Khan Son Anas : आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस का दिल्ली पुलिस के साथ बहस करते हुए एक वीडियो तेजी से वायर हो रहा है। पूरा मामला सामने आने के बाद पता चला है कि दिल्ली पुलिस ने आप विधायक के बेटे की बुलेट बाइक जब्त कर ली है। वीडियो में अनस पुलिस को दबंगई दिखाते हुए कह रहा है कि ‘हमारे पापा विधायक हैं’। ये कोई पहला मामला नहीं है जब अमानतुल्लाह का बेटा विवादों में फसा हो।

इससे पहले नोएडा में एक पेट्रोल पंप पर मारपीट को लेकर भी मामला दर्ज किया गया था। इस केस में विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे अनस के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट कोर्ट से जारी किया गया था।

जेल जा चुके AAP विधायक अमानतुल्लाह का बेटा फेंक रहा दबंगई, Video में देखें पुलिस ने कैसे निकाली हवा?

जेल जाने के डर से फरार थे बाप बेटे

ट्रोल पंप मारपीट मामला में जेल जाने के डर से अमानतुल्लाह खान और बेटा अनस कई दिनों तक गायब रहे। इन्हें पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस ने कई टीमों का गठन किया। पुलिस ने उस दौरान दिल्ली के संभावित ठिकानों के साथ ही मेरठ, मुरादाबाद सहित अन्य कई स्थान पर दबिश डाली थी। इस घटना में पुलिस ने विधायक सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 149, 323, 504, 506, 427 ,452 ,307, 394 ,34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा एससी/एसटी एक्ट की भी धारा लगाई गई थी।

फिर से हो सकती है बेटे पर कारवाई

दिल्ली पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना बेलमेट-लाइसेंस और RC के गाड़ी चलाने के साथ-साथ जिगजैग ड्राइव करने का मामला दर्ज कर लिया है। वैरिफिकेशन के बाद बाइक मालिक को कोर्ट की तारीख के बारे में बताया जाएगा। पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। वहीं विधायक अमानतुल्लाह ने SHO से फोन पर बात भी की और भड़कते हुए कहा कि मुझे भी बंद कर दो। इस दैरान मौका पाकर दोनों लड़के नाम-पता बताए बिना बाइक वहीं छोड़कर वहां से फरार हो गए।

वक्फ बिल पर बनी जेपीसी से 10 विपक्षी दलों के सांसदो को निलंबित किया गया,JPC में हुआ भारी हंगामा