इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Sonali Phogat Death)। सोनाली फोगाट की मौत मामले में दो आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। यह अवधि गोवा की एक अदालत ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान बढ़ायी।

फोगाट को 23 अगस्त को अंजुना स्थित एक अस्पताल में मृत अवस्था में ले जाया गया था। पुलिस ने दावा किया कि उन्हें पानी में कोई आपत्तिजनक पदार्थ दिया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मापुसा न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम श्रेणी ने आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।

दोनों आरोपियों को केंद्रीय कारागार में किया गया है बंद

सोनाली की मौत के दोनों आरोपियों को कोलवाले स्थित केंद्रीय कारागार में बंद किया गया है। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि सांगवान और सिंह से जेल में पूछताछ करने की सीबीआई की याचिका को अदालत ने मंजूर कर लिया है। इस मामले की जांच के लिए सीबीआई की एक टीम गोवा में मौजूद है।

ये भी पढ़े : सरकार का फोकस अब ग्रीन ग्रोथ और ग्रीन जॉब्स पर : प्रधानमंत्री

ये भी पढ़े :  Kerala Bandh : छापों के विरोध में केरल में पीएफआई का प्रदर्शन, तोडफोड़, बम फेंके

ये भी पढ़े : बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, 17 राज्यों में अलर्ट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube