इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, Sonia Gandhi Health Update: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के श्वसन तंत्र के निचले हिस्से में फंगल इन्फेक्शन पाया गया। कांग्रेस ने आज सोनिया के स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए यह जानकारी दी। पार्टी ने बताया कि 12 जून को अचानक सोनिया के नाक से काफी खून बहने लगा था और उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

जयराम रमेश की ओर से जारी किया गया बयान

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना होने के कारण स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते पार्टी अध्यक्ष को 12 जून को अस्पताल जाना पड़ा था और तब से वह सर गंगा राम अस्पताल में दाखिल हैं।

डॉक्टरों की करीबी निगरानी में हैं पार्टी अध्यक्ष

जयराम रमेश ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें एक संबंधित प्रोसीजर से भी गुजरना पड़ा है। श्वसन तंत्र के निचले हिस्से में फंगल इन्फेक्शन पाए जाने व कोविड के बाद दिखने वाले अन्य लक्षणों को लेकर उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि सोनिया डॉक्टरों की करीबी निगरानी में हैं।

ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में बारिश का आरेंज अलर्ट, हिमाचल और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बरसेंगे मेघा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube