इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Sonia Gandhi News) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष को कोरोना हो गया है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज यह जानकारी दी। हाल ही में कई बैठकों में शामिल पार्टी के कई अन्य नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सुरजेवाला ने बताया कि हाल ही में सोनिया जिन नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिली थीं उनमें से कई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कल शाम आया था हल्का बुखार, स्वस्थ हो रहीं कांग्रेस अध्यक्ष
रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्हें कल शाम में हल्का बुखार आया था। इसके बाद जब उनका टेस्ट करवाया गया तो वह पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष का इलाज चल रहा है और वह लगातार स्वस्थ हो रही हैं।
आठ जून से पहले ठीक होने की उम्मीद : सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला के अनुसार सोनिया गांधी के आठ जून यानी आगामी बुधवार तक ठीक होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया और राहुल गांधी समन भेजा है और उन्हें आठ जून को पेश होने के लिए कहा है। ईडी इस दौरान दोनों से नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में पूछताछ करेगा।
फेफड़ों में दिक्कत के चलते 2014 में अस्पताल में भर्ती हुई थीं
गौरतलब है कि सोनिया को पहले भी फेफड़ों में संक्रमण हो चुका है। वर्ष 2014 में वह राष्टÑीय राजधानी दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती रह चुकी हैं। उस दौरान कहा जा रहा था कि एहतियात के तौर पर सोनिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें : Corona Update पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,202 नए केस, 27 लोगों ने गंवाई जान
ये भी पढ़ें : भारत में कोविड-19 के 2487 नए मामले
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube