India News (इंडिया न्यूज़),Sonia Gandhi: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। सोनिया ने अपनी चिट्ठी में विशेष सत्र का एजेंडा ना बताने पर आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी ओर से नौ मांगे भी रखी हैं। सोनिया गांधी ने अडानी मामले पर जेपीसी की जांच समेत जातीय जनगणना का मुद्दा उठा दिया है।
बता दें कांग्रेस नेता जयराम रमेश के द्वारा बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें सरकार पर निशाना साधा। जयराम रमेश ने बताया कि सोनिया जी ने विपक्ष के मसले को सामने रखा है, उन्होंने साफ कहा है कि विपक्ष से कोई बात नहीं की गई है और मनमाने ढंग से ये किया जा रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि कार्यसूची की जानकारी ही नहीं दी गई है। जयराम रमेश ने कहा कि INDIA गठबंधन के जो मुद्दे थे, हम इस सत्र में भी उठाने का प्रयास करेंगे।
बता दें मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। सरकार द्वारा जो जानकारी दी गई है अभी इस सत्र में अमृत काल से जुड़े विषयों पर चर्चा की बात कही गई है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार बिना किसी चर्चा और जानकारी के ये विशेष सत्र बुला रही है। सत्र को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं जिसमें वन नेशन वन इलेक्शन, इंडिया का नाम भारत किए जाने और महिला आरक्षण बिल के आने की बातें कही जा रही हैं। हालांकि सरकार की ओर से अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा गया है।
ये भी पढ़ें –
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…