अपने खिलाफ चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई पर सोनी सूद ने तोड़ी चुप्पी इंडिया न्यूज, मुंबई:Sonu Sood

कोरोना काल में जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए यदि कोई सेलिब्रेटी सबसे ज्यादा सामने आया तो वह था अभिनेता Sonu Sood । जब सारी दुनिया इस खतरनाक वायरस के खिलाफ जूझ रही थी तो सोनू सूद ने आगे आकर अपने निजि प्रयासों से हजारों जरुरतमंद लोगों की मदद की जिससे वे अचानक चर्चा में आ गए। न केवल भारतीय मीडिया बल्कि विश्व मीडिया ने भी उनकी तारीफ की थी।

पिछले दिनों फिर चर्चा में आए

कोरोना काल में लोगों की मदद करने के चलते चर्चा में आए सोनू सूद पिछले दिनों एक बार फिर तब चर्चा में आए जब आयकर विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ उनके छह ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई लगातार चलती रही। जिसके बाद यह बयान सामने आया कि इस बॉलीवुड अभिनेता ने 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है। अब इन आरोपों पर सोनू सूद ने पहली बार अपना पक्ष रखा है।

सोशल मीडिया पर रखा अपना पक्ष

आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद अब सोनू सूद ने लंबा पोस्ट शेयर करते हुए अपना पक्ष रखा है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी नाराजगी या गुस्सा नहीं दिखाया है । उन्होंने लिखा है कि सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।’

आगे अपने पोस्ट में सोनू लिखते हैं कि ‘आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं है। यह समय करेगा। मैंने अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगों की सेवा के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है। मेरे फाउंडेशन का एक-एक रुपए हर कीमती जिंदगी बचाने और जरुरतमंदों तक पहुंचने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा है कर भला, हो भला, अंत भले का भला।

Also Read : तो क्या vaccination ने रोकी Corona की रफ्तार

Connect With Us:- Twitter Facebook