दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार (29 अक्टूबर) को मची भगदड़ में 20 लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मा हो गए। सियोल में एक हैलोवीन पार्टी के चलते भगदड़ मची इस हादसे में कम से कम 50 लोगों को कार्डियक अरेस्ट भी आया है। देश की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, सियोल में हैलोवीन पार्टी के दौरान एक छोटी सड़क पर आगे बढ़ने के चक्कर में भगदड़ मच गई।
सभी आपातकालीन कर्मचारी हुए तैनात
आपकी जानकारी के लिए बता दें की नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन-सिक ने कहा कि लगभग 100 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें दर्जनों लोग कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि भीड़ शहर के लोकप्रिय पार्टी स्थल हैमिल्टन होटल के पास थी सियोल में उपलब्ध लगभग सभी कर्मचारियों सहित देश भर से 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारियों को तैनात किया गया है सियोल के मेयर ओह से-हून यूरोप का दौरा कर रहे हैं, लेकिन इस खबर के बाद उन्होंने स्वदेश लौटने का फैसला लिया है।
राष्ट्रपति का बयान
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों को घायलों का तेजी से इलाज सुनिश्चित करना चाहिए और हैलोवीन पार्टी स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करनी चाहिए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को आपदा चिकित्सा सहायता टीमों को तेजी से तैनात करने और घायलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में बेड लगवाने के भी निर्देश दिए है।