South Korean Foreign Minister India Visit: दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन 7 और 8 अप्रैल को भारत दौरे पर हैं। पार्क जिन के इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। क्योंकि भारत और दक्षिण कोरिया के बीच राजनयिक संबंधों को पूरे 50 साल हो गए हैं। दक्षिण कोरिया इस दौरान भारत के महत्वपूर्ण साझेदारों के तौर पर उभरा है। भारत दौरे पर आए पार्क जिन ने अपने समकक्ष भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है।
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसी साल जनवरी के महीने में दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन से टेलिफोन पर बातचीत की थी। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने एस जयशंकर के साथ इस मुलाकात के दौरान हिंदी में बातचीत करते हुए कहा, “मुझे इंडिया आकर और आपसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है।” इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा हुई।
वहीं, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री के साथ बैठक के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रारंभिक टिप्पणी में कहा, “मैं भारत में आपका स्वागत करता हूं। मुझे पता है कि विदेश मंत्री के रूप में यह आपकी पहली भारत यात्रा है। आप बहुत अच्छे समय पर आए हैं क्योंकि हमारा व्यापार अच्छा है और राजनीतिक संबंध बहुत सहयोगी हैं।”
पार्क जिन ने इस साल राजनयिक संबंधों की 50वीं सालगिराह मनाने को लेकर बात करते हुए हिंदी में अपना परिचय दिया। पार्क जिन ने कहा, “हमारी हिंद-प्रशांत रणनीति (इंडो-पैसिफिक स्ट्रेटेजी) में भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण देश है। नाटू नाटू डांस कोरिया में वास्तव में लोकप्रिय है। मैंने खुद फिल्म देखी, यह एक शानदार फिल्म है। मुझे बॉलीवुड फिल्में पसंद हैं। मैंने थ्री इडियट्स देखी और शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस भी मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है।”
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, “मुझे अटल विश्वास है कि हमारे देशों के बीच विशेष सामरिक साझेदारी है। वो इंडो-पैसिफिक क्षेत्र का सबसे खास और मजबूत साझेदारी है। इस साल कोरिया और भारत की राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ है। मैं इस ऐतिहासिक साल में कोरिया और भारत के संबंध को और मजबूत बनाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।”
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…