SP chief Akhilesh Yadav’s convoy met with an accident : सपा प्रमुख अखिलेश यादव का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसा यूपी के हरदोई के पास घटी है। जानकारी के अनुसार सपा प्रमुख अखिलेश यादव की गाड़ी सुरक्षित बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा अनियंत्रण की वजह से हुआ है, जिसके बाद एक-एक कर 6 गाड़ियां आपस में टकरा गई। कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद मौके पर फौरन पुलिस और एम्बुलेंस की गाड़ियां पहुंची, जिससे घायल लोगों को अस्पताल ले जाकर दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ उनके काफिले में कई गाड़ियां चल रही थीं।
भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत
वहीं एक अन्य घटना में, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं घटनास्ठल पर मौजूद शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है। घटना किन कारणों की वजह से हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन घायल लोगों ने बताया है कि कार की टक्कर आमने- सामने से हुई है। सामने से आ रही कार की गति काफी तेज थी, जिसकी वजह से ब्रेक लगाने का मौका तक नहीं मिल पाया। हादसा उन्नाव जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र करीब हुआ है।