India News (इंडिया न्यूज), Priya Saroj: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बीच उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पोस्ट पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। महंत राजू दास के सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में राजू दास के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। इसको लेकर अब सपा सांसद प्रिया सरोज ने पुलिस से महंत राजू दास के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रिया सरोज ने किया ये पोस्ट

मछलीशहर से सपा की सांसद प्रिया सरोज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, “क्या ये बाबा हैं? क्या इतनी घटिया भाषा का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति बाबा हो सकता है? ये अभी तक जेल क्यों नहीं गया?” सांसद प्रिया सरोज ने यूपी पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा, “पूज्य नेताजी पर गलत टिप्पणी करने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करें।” 

डॉक्टर बिटिया के ‘हैवान’ ने जेल में दिखाए नखरे, उम्रकैद की सजा होते ही जेलर से कर दी ये डिमांड, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें

अखिलेश यादव ने किया था ये पोस्ट

दरअसल, हाल ही में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी। जिसमें उन्होंने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, “अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें।” समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की इस पोस्ट पर अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पोस्ट में महंत राजू दास ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के लिए ‘कठमुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए विवादित भाषा का इस्तेमाल किया था। इस पोस्ट के बाद समाजवादी पार्टी के नेता, पदाधिकारी और अन्य लोग भड़क गए और महंत राजू दास के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

धारण करते हैं दुसरा भेस! देवी-देवता इन रुपों में देते हैं दरशन, अगर महाकुंभ में मिल जाए ये वस्तु तो पलट जाएगा भाग्य!