India News (इंडिया न्यूज), SP MP Ramji Lal Suman: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर उत्तर प्रदेश की सियासत में सियासी घमासान मचा हुआ है। राणा सांगा को लेकर उनके बयान पर करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है। इस बीच सपा सांसद सुमन का एक और बयान सामने आया है, जिससे उत्तर प्रदेश की राजनीति का पारा फिर चढ़ने वाला है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि अंबेडकर जयंती के मौके पर आगरा में सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रामजीलाल सुमन ने कहा कि पुरानी कब्रों को मत खोदिए। आप कहते हैं कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप कहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो आपके पास किसका डीएनए है? कृपया मुझे यह भी बताइए। इसके अलावा, रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान पर उत्तर प्रदेश के आगरा में करणी सेना ने जोरदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद इस पर सपा सांसद की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमने तीन सेनाओं के बारे में सुना था- वायुसेना, थलसेना और नौसेना। अब हमारे बीच यह नई सेना पैदा हो गई है। सपा सांसद ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। चीन अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताता है। उन्होंने कहा कि करणी सेना के योद्धा भारत की सीमा पर जाएं और हमें चीन से बचाएं।
SP MP Ramji Lal Suman (सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने करणी सेना को दिया बड़ा चैलेंज)
पेट की आग बुझाने आ गया घरेलू नुस्खा! दही में मिलाएं ये मसाले और अलविदा कहें एसिडिटी को
सपा सांसद ने कहा कि अगर आप (करणी सेना) ऐसा नहीं करते हैं तो इस दुनिया में आपसे ज्यादा नकली कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षत्रियों का धर्म मदद करना है। भरतपुर के राजा सूरजमल ने गरीबों का नहीं बल्कि अंग्रेजों का सिर काटा था। सुमन ने यह भी कहा कि इस लड़ाई में वह अकेले नहीं हैं, यह लड़ाई पीडीए की है। सपा के राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह लड़ाई उन लोगों से है जो भारत के मुसलमानों को बाबर का वंशज कहते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी इस देश की इज्जत दांव पर लगी, भारत के मुसलमानों ने साबित कर दिया कि मुसलमानों को भी इस जगह की मिट्टी से उतना ही प्यार है जितना हिंदुओं को।
सपा सांसद सुमन ने कहा कि यह लड़ाई लंबी है, इसलिए हमने कहा कि भारत के मुसलमानों ने कभी बाबर को अपना आदर्श नहीं माना। वे मोहम्मद साहब और सूफी संतों को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने अंबेडकर के अनुयायियों से कहा कि मैं बाबा साहब को मानने वालों से कहना चाहता हूं कि वे मोहल्ले में जाकर प्रचार करें। यह बहुत खतरनाक मामला है। सपा सांसद सुमन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए पूछा कि अगर आपको जेल जाना पड़े तो क्या आप जाएंगे? सुमन के इस बयान पर सभा में मौजूद सभी लोगों ने हाथ उठाकर हां में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं। करणी सेना का नाम लिए बिना सुमन ने कहा कि मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैदान तैयार है, लड़ाई होगी।