इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पाक प्रशिक्षित दो आतंकवादियों (Special Cell Arrested 2 Terrorists) सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाक के संगठित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने पाक प्रशिक्षित दो आतंकवादी गिरफ्तार भी किए है। इनकी गिरफ्तारी से मल्टी स्टेट आॅपरेशन में विस्फोटक व अन्य चीजें बरामद किए गए हैं।

DCP told that the Special Cell arrested 2 terrorists

डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने बताया है कि स्पेशल सेल ने पाक के संगठित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, पाक प्रशिक्षित दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से काफी संख्या में विस्फोटक पदार्थ और अन्य चीजें बरामद की गई हैं। आतंकियों में एक का नाम मोहम्मद ओसामा है, जिसे दिल्ली का ही रहने वाला बताया जा रहा है।

राजधानी हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रही है। दिल्ली पुलिस को 15 अगस्त से पहले आतंकियों का इनपुट मिला था, उसको ध्यान में रखकर स्पेशल टीम काम कर रही थी।

पुलिस आतंकियों के पूरे मॉड्यूल पर नजर बनाए हुए थी। जब सूचना पुख्ता हो गई उसके बाद स्पेशल सेल ने इस मॉड्यूल के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, अब इनसे पूछताछ की जा रही है।

 

Read More:- सांसद प्रिंस ने उगला ‘राज’, 2 लाख देकर मानी दुष्कर्म की बात

Connect With Us:- Twitter Facebook